उन्हें मुक्ति मिल गई

(600)
  • 6.4k
  • 1.6k

उन्हें मुक्ति मिल गई पूजा अपना अतीत पीछे छोड़कर इस शहर में नये सिरे से अपनी जिंदगी प्रारंभ करने आई थी । नौकरी तो मिल गई पर रहने का ठिकाना नहीं मिल पा रहा था । किसी अन्य से जान पहचान न होने के कारण वह एक होटल के कमरे में रह रही थी । वह उसकी जेब पर भारी पड़ रहा था । जेब को बचाने तथा जिंदगी में स्थिरता लाने के लिये वह स्थाई निवास की खोज में भी लगी हुई थी ।सुबह से शाम तक वह आफिस में काम