कटघरे में खड़े रिश्ते

(1.3k)
  • 4.3k
  • 1
  • 1.6k

कटघरे में खड़े रिश्ते माँ एक हफ्ते से आई.सी.यू. में भर्ती हैं । उन्हें सीवियर हार्ट अटैक हुआ था । इलाज चल रहा है पर अभी भी वे खतरे से बाहर नहीं हैं । उन्हें झपकी लेते देखकर विशाल ने स्टूल को दीवार से लगाया और सोने की कोशिश करने लगा पर नींद कोसों दूर थी...। उसने अपना मोबाइल ऑन किया । टाइम पास का आजकल यह सबसे अच्छा और सुलभ साधन है । वाट्सअप पर फैमिली ग्रुप में एक पोस्ट पर निगाह ठहर गई...अगर लड़कियों को माता-पिता को अपने पास रखने का अधिकार मिला होता तो कोई भी माता-पिता वृद्धाश्रम में