आँखों देखा हाल - क्रिकेट

(500)
  • 10.1k
  • 1.6k

आँखों देखा हाल क्रिकेट आइये चलते हैं ३२- ३३ साल पहले जब भारत के गांवों में क्रिकेट अपनी पैठ बना रहा था। ठीक उसी समय कपिल देव की अगुआई में भारत ने क्रिकेट का विश्व कप जीता था। इस जीत ने क्रिकेट को इतना लोकप्रिय बना दिया कि यह खेल छोटे-छोटे गाँवों में पहुँच गया। तो चलते हैं उस छोटे से गाँव में जहाँ क्रिकेट खेलने की तैयारी हो रही है। सातों की टोली, जिनमें बिछवा, नाथो, घुट्टर, लोढिया, राजो, नगिनिया और पप्पू हैं। आज सब मिलकर उस खाली खेत को देख आए जहाँ कल से क्रिकेट खेलना है। सबसे