एहसास

  • 11.3k
  • 3.4k

*** पात्र परिचय ***रामलाल - एक सरकारी कर्मचारी एवम मध्यम वर्गीय परिवार मुखिया।भाग्यलक्ष्मी - रामलाल की "" धर्मपत्नि ""रमेश - रामलाल का बड़ा पुत्रनलिनी - पुत्रवधुजटाशंकर एवम मोहन - मित्र एवम सहकर्मचारीलल्लू - चायवाला((एक मध्यमवर्गीय खुशहाल परिवार का दृश्य ))रामलाल : भाग्यवान अरी ओ भाग्यवान , कहाँ हो, मुझे आफिस को देरी हो रही है। मेरा टिफिन लगाया या नही। (रामलाल बड़ी अधीरता से घड़ी की तरफ देखते हुए बोले)...भाग्यलक्ष्मी : अरे इतना चिल्लाते क्यों हो, अब समय तो लगेगा ही, राजेश और छोटी बहू तो तबादला हो आगरा चले गए। अब बड़ी बहू से जितना काम हो रहा हैकर रही है। कोई 8