भूत-बाधा

(750)
  • 6.4k
  • 1.6k

भूत-बाधा बचपन में हमें एक कहानी पढ़ायी जाती थी-द ओल्ड मैन एन्ड द सी-समुंदर और बूढ़ा आदमी। कहानी अलिफ़ लैला के सिंदबाद से संबंध रखती थी: सिंदबाद की एक समुद्र यात्रा के दौरान वहाँ का एक बूढ़ा आदमी उस के कंधों पर आन सवार हुआ। सिंदबाद ने उसे अपने कंधों से लाख उतारना चाहा था मगर वह वहीँ जमा रहा था। उस कहानी के साथ एक सबक भी जुड़ा था। यदि हम कोई मनोग्रस्ति पाल लेंगे तो वह हमारी गर्दन पर उसी तरह सवार हो जायेगी। वहाँ जमी रहने के वास्ते। सन् १९५२ ई. में जब बुआ ग़ायब हुईं तो