फोटो एलबम

  • 8.7k
  • 1
  • 1.8k

- फोटो एलबमबच्चे कब बड़े होते चले जाते हैं, पता ही नहीं चलता। बचपन में सबके अपने सपने और जिद होते हैं, समय के साथ सब बदलते भी तो रहते हैं। औरों का क्या कहूँ मेरी ही एक सहेली थी, जो नींद में भी खूब सपने देखा करती थी। आगे मैं जो बताने जा रही हूँ, इसे मेरे और उनके सिवाय सिर्फ क्लास रूम की दीवारों को ही बस पता है कि उनके सपने कैसे कैसे हुआ करते थे। ये बताते हुए मुझे ये भी डर है कि इस बात को माँ या मेरी छोटी बहन जान गए तो क्या