फैसला - 2

  • 4.4k
  • 1
  • 1.4k

अभी तक आपने पढ़ा...अनन्या की शादी अमित से हो जाती है। अमित SBI में असिस्टेंट मैनेजर है।शुरुआत में सब अच्छा था। दोनों अपनी शादी में बहुत खुश थे। दोनों में खूब प्यार था। लेकिन थोड़े समय बाद ही परिवार में दिक्कतें होने लगीं। अनन्या की उसकी सास और ननद से रोज खिट पिट होने लगी। दिक्कतें इतनी बढ़ गई कि अनन्या ने अमित से ये तक कह दिया कि वो अब इस घर में और नहीं रह सकती। लेकिन अमित ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया । अब दोनों के बीच सिर्फ झगड़े और तकरार ही बाकी थे। अब