समंदर और सफेद गुलाब - 1 - 2

(363)
  • 6.5k
  • 2.2k

समंदर और सफेद गुलाब 2 देखते ही देखते हवाई जहाज में चढऩे के लिए लाइन लग गई। मैं भी लाइन में खड़ा हो गया। कुछ ही देर में मैं जहाज के अंदर अपनी सीट पर बैठा था। लेकिन जहाज के अंदर का नजारा तो ऐसा था कि, पूछो ही मत। सीट पर बैठकर मुझेे ऐसा महसूस हुआ कि मैं उस शहर में जाने के लिए तैयार हूं, जहां जाने के लिए वीजा लेने की जरूरत तो नहीं होती लेकिन इस इंतजार में सारी जिंदगी निकल गई। इस शहर में आना मेरे लिए कनाडा अमेरिका में जाने से भी कठिन हो