फैसला - 1

  • 4.5k
  • 1.9k

आज अनन्या की फुफेरी बहिन शालिनी की शादी है।दुल्हन की पोशाक में सजी सँवरी शालिनी बेहद खूबसूरत लग रही है।अनन्या भी दौड़ दौड़कर घर के काम काज में अपनी बुआ का हाथ बंटा रही है।तभी बैंड बाजे की आवाज सुनाई दी यानि बारात घर के करीब आ गई है।सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुट गए।द्वार चार की रस्म के बाद शालिनी को जयमाल के लिए ले जाया गया।अनन्या भी शालिनी के साथ गई तभी उसकी नजर दूल्हे के पास वाले व्यक्ति पर पड़ी ।ये क्या ये तो अमित है ये यहाँ कैसे एक साथ कई सवाल उसके