कांता

(2.4k)
  • 6.1k
  • 1.6k

कांता लगातार दो लेक्चर लेने के बाद प्राजक्ता ने अपने ऑफिस की कुर्सी पर बैठते ही पानी की बॉटल मुँह से लगाई और एक ही साँस में गट-गट आधे से अधिक पानी पी गई । आँखें बंद करके उसने वहीं बैठे-बैठे हाथ-पैर कुछ फैलाये और एक गहरी साँस ली । कई जरूरी कामों की एक लिस्ट उसकी बंद आँखों के सामने से रील की तरह निकल गई । उसने फ़ट से आँखें खोली और सोचा......स्टाफ़ रूम में चाय बन गई होगी, पहले चाय पीकर आती हूँ, फिर एक-एक करके लिस्ट के काम निपटाती हूँ । लंबी-सी लॉबी के एक सिरे पर