रिश्ते.. - 2

(11)
  • 5.8k
  • 1.7k

उसका प्रसब का समय करीब आने लगा उसका भाई उसे लेने आया ताकि आभा का पहला प्रसब मायके में हो सके।आभा की सास ने उससे सारे अच्छे कपड़े जेवर ले लिए और थोड़े से कपड़ों में उसे इस तरह मायके भेजा जैसे वो लौटकर कभी बापिस नहीं आएगी।घर आकर आभा अपनी माँ से लिपटकर खूब रोई।माँ के हालचाल पूछने पर वह खुद को रोक नहीं पाई और सारी बातें बताईं।उसकी माँ ठहरी पुराने सोच की औरत उसे समझाया कि बच्चे के जन्म के बाद सब ठीक हो जाएगा।पर यहाँ भी उसकी किस्मत उसे दगा दे गई उसने एक मरे हुए