योग के पथ पर

(1.9k)
  • 7.6k
  • 2
  • 1.9k

योग दिवस, २१ जून पर विशेष कहानी योग के पथ पर [ नीलम कुलश्रेष्ठ ] ओ---म, ---ओ---म, ----ओ---म, आत्मा की अतल गहराइयों का उच्चारण हृदय से निकल कर गले से सरककर होठों से फूटता. बंद दोनों आँखों से एक आवाहन-आत्मा से निकलती एक पुकार ---आत्मा का परमात्मा के विलय