7 बाली का बेटा बाल उपन्यास राजनारायण बोहरे सुग्रीव को राज्य सब लोगों ने विचार करके निर्णय लिया कि इस गुफा का मुंह पत्थर की एक बड़ी चट्टान से बंद कर देना चाहिए और यहां से हट कर राजधानी पम्पापुर चल देना चाहिऐ। ऐसा ही हुआ। गुफा का मुंह बंद करके सब लोग राजधानी लौट आये। अगले दो-चार दिन और इंतजार किया गया। मंत्रियों ने सलाह दी कि एक महीने से किष्किन्धा राज्य बिना राजा का है, ऐसे में राज्य बहुत असुरक्षित होता है। इसलिए उचित होगा कि सुग्रीव राजा बन जायें