लॉटरी पिछले कल हुई वर्षा ने सर्दी का पूर्ण अहसास करा दिया था। बादल भी आॅंख मिचैली का खेल बंद कर चुके थे। बादल रहित नीला आसमान आज सूर्य के रास्ते में कोई रूकावट पैदा करने के मूड़ में नहीं लग रहा था। धूप पूरी तरह से खिली हुई थी। सर्दी का मौसम गाॅंववालों के लिए दूसरे मौसमों के मुकाबले थोड़ा आराम लेकर आता है। गेहूॅं खेतों में बीजा जा चुका होता है। इस मौसम की बात करें तो पशुओं के लिए घास सर्दी आने से पहले ही कूपों1, कोठों2 और पशुशाला की तालड़ी3 में इकट्टठा कर लिया जाता है।