-----------मदना का हाथ आ गया थ्रेसर में ,देखते ही ट्रैक्टर का ड्राईवर और मजदूर सब फरार हो गया । बगल केे खेत में फसल काटते मजदूर ने जमींदार साहब के घर पर खबर किया "अपने थ्रेसर में हाथ घुस गया मदना का । ""मालिक तो शहर गये हैं मालकिन गांव में कीर्तन में है अच्छा चलो मैं देखती हूं ",कहकर बड़ी बहू ने बटुआ लिया और पीछे चल पड़ी । खेत पर देखा तो मदना बेहोश पड़ा था और चार पांच जनानियां घेरे खड़ी थी ।जैसे तैसे ट्रैक्टर पर उसको बैठाकर बड़ी बहू ने ड्राईविंग सीट संभाली तो जनानियों की हिम्मत बढ़ी