कापुरुष

(1.5k)
  • 4.6k
  • 1
  • 1.2k

बस से उतरकर देवेन वेटिंग रूम में चला आया था।वेटिंग रूम मे प्रवेश करते ही उसकी नज़र वहां बैठी औरत पर पड़ी थी।उसे देखकर चोंकते हुए बोला"तुम यहां?""देवेन तुम?"श्वेता,देवेन को देखकर आश्चर्य से बोली,"मै यहां एक शादी में आयी थी।तुम यहां कैसे?""मै दोस्त की शादी में मंदसौर गया था।वंही से बस से आ रहा हूं।"देवेन ने श्वेता को बताया था।"वैसे आजकल हो कन्हा?"श्वेता ने देवेन से पूछा था।"गोरखपुर",देवेन अपने बारे में बताते हुए बोला,"तुम कन्हा जा रही हो?""मुम्बई"श्वेता से देवेन की मुलाकात ट्रैन में हुई थी।देवेन शिमला जा रहा था।श्वेता भी अपनी मम्मी डैडी के साथ शिमला जा रही थी।उनके