उत्तम खेती मध्यम बान निषिद्ध चाकरी भीख निदान

  • 22.9k
  • 3k

उत्तम खेती मध्यम बान निषिद्ध चाकरी भीख निदान एक जमाना था , जब विज्ञान की कोई चमक-दमक नहीं थी और न कोई औद्योगिक विकास ही हुआ था, तब खेती को उत्तम दर्जे का पेशा माना जाता था। उस समय खेती करने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें , जैसे - ट्रैक्टर, ट्राली, कंपास, कटर आदि नहीं थे और न ही सिंचाई के लिए इंजन और विद्युत नलकूप थे। यातायात के साधन रेल, हवाई जहाज, मोटर, कार, बाइक आदि भी नहीं थे, पैदल ही चलते थे या फिर घोड़े, ऊंट और बैलगाड़ी द्वारा यात्रा तथा माल की ढुलाई की जातीं थी। छोटे-बड़े सभी