बार्बी डॉल्स - 3 - अंतिम भाग

  • 4.3k
  • 2k

बार्बी डॉल्स नीला प्रसाद (3) आखिरकार मन नहीं माना तो मैंने पूछ ही लिया। ‘दीपाली नहीं आती इन दिनों? कई महीनों से नहीं देखा। अब तो बेटा खेलने लायक हो गया होगा सभी महिलाएं एक -दूसरे का मुंह देखने लगीं। मुझे कुछ अजीब -सा लगा। ठीक है कि मैं इस मंडली से बहुत घुली - मिली नहीं, पर किसी का हाल पूछ लिया तो क्या बुरा किया? तब नीलम धीरे से बोली - ‘आपको मालूम नहीं कि दीपाली नहीं रही?’ ‘क्या?’ मैं चौंकी। ‘क्या हुआ उसको?’ ‘उसने तो जी, सुसाइड कर लिया।’ ममता मैम बोलीं। ‘हाय राम, क्यों भला?... इतनी