चोरी या पहेली - रहस्यमयी कहानी - 2

  • 9.6k
  • 2
  • 2.7k

चोरी या पहेली?????.(5)गुत्थी उलझती जा रही थी । एक चोरी अब बहुत बड़ी वारदात बन चुकी थी। शांति की मौत सिर्फ एक दुर्घटना है !!! , पुलिस इसे नहीं मान रही थी।पुलिस एक निष्कर्ष पर तो आ ही गयी थी कि ये चोरी तो सिर्फ इस पहेली को भटकाने के लिए रची गयी थी । लेकिन उसे इस निष्कर्ष पे पूरा भरोसा भी नहीं हो रहा था। भरोसा करती भी तो कैसे पिछले पांच महीनों में जब भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुँचती तो एक नई कड़ी जोड़े पहेली फिर से नई हो जाती थी। किसे गवाह बनाये किस पर शक