सरकारी भावना

  • 4.3k
  • 1.1k

वह अक्सर अपने कॉलेज जाते टाइम अपने मोटर साइकिल को मुख्या सड़क से ही ले जाता था. रास्ते में उसका स्कूटर अचानक अपने आप ही रुक जाता था. सड़क क उस पार बने हुए उन टेंट्स को देखकर उसका मन बहुत विचलित हो अत था. आज देश को आज़ाद हुए सत्तर साल से भी अधिक हो गए इस दौरान पता नहीं कितनी सरकार आयी और चली गयी. सभी सरकारों से गरीबो के लिए बहुत सारे काम भी किये. इनको घर बनाकर भी दिए और है बार इनको सरकारी सहायता का नाम पर न जाने कितने पैसे मिले होंगे. सर्कार ने