‘तीस बरस की हो गई है । इस उम्र में कौन तुझसे ब्याह करेगा ?’ मौसी के इन तानों की बौछार के बीच फोन पर मैसेज़ आया, ‘एक युवक घायलावस्था में अस्पताल पहुँचा है । उसे बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है ।’ रजनी झट से उठी । अपना पर्स उठाया और मौसी को बड़बड़ करते छोड़ गई । रजनी की शक्ल–सूरत बहुत अच्छी नहीं है । ऊपर से रंग की भी काली । शुरू–शुरू में कुछ रिश्ते आए, जिन्हें रजनी ने ठुकरा दिया अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के चक्कर में । बाद में उसकी शिक्षा के स्तर के