यादें - (पुरानी यादों का दर्द) - 2

  • 4.3k
  • 1.8k

कुछ धटनाऐ अचानक से धटित हो जाती है जिनके बारे मे हमने सोचा भी नहीं होता ऐसी ही एक धटना आपके लिए लेकर आ रहा हूँ जो कि बिलकुल सच्ची घटना है...रात को लगभग 9 बजे तीनो लोग(वीर, लक्ष्मण और महिमा) खाना खा रहे होते हैं.....वीर:- महिमा का हमेशा ख्याल रखना लक्ष्मण, और कभी भी कही अकेला नही छोडना, यात्रा के दौरान हमेशा साथ रहना |(महिमा और लक्ष्मण वीर को सवालिया नजरो से देखते हैं )लक्ष्मण:- जो भी कहना है कह डाल बेटा, अभी कोई तेरी क्लास लेने बाला भी नहीं है |महिमा:- मतलब क्या है तुम दोनो का |वीर:-