वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 3

  • 5k
  • 1.8k

इधर लड़की जब मेले में घूमती है, तो उसे बड़ा मजा आता है, कई दिनों बाद खुले में घूमने को मिला, और फिर मेला तो होता ही मेला है, जो उसका मन करता है करती है, जो खाना होता है खाती है| मेले में एक जगह खाना बनाने का कंपटीशन चल रहा होता है, तो लड़की भी उस कंपटीशन में हिस्सा ले लेती है, और लड़की सबसे अच्छा खाना बनाती है, सारे लोग उसकी तारीफ करते हैं कि, वाह तुम्हारे हाथों में तो जादू है, जो उस कंपटीशन को ऑर्गनाइस करता है, अमेरिका के सबसे बड़े होटलों का मालिक होता