सबरीना - 30

  • 5.5k
  • 1.7k

सबरीना (30) ’सच में, वो अभागी औरत थी।’ ‘ आपको हैरत होगी, प्रोफेसर तारीकबी मास्को के बाद कभी मेरी मां से नहीं मिले। कमांडर ताशीद करीमोव से मेरी मां की शादी के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को समेट लिया था। पर, वे उन्हें हमेशा खत लिखते रहे। उन खतों में उन्होंने खुद को उड़ेल कर रख दिया है।’ ‘ आपको इस बारे में कब पता चला, कभी आपकी मां ने नहीं बताया ?’ सुशांत ने पूछा। ‘ अभी कुछ वक्त पहले, मैं प्रोफेसर तारीकबी के घर की सफाई कर रही थी तो ये खत सामने आए। उस दिन पता चला