नारीयोत्तम नैना - 3

  • 7.9k
  • 2.4k

नारीयोत्तम नैना भाग-3 "अरे ऐसा नहीं है रे! मेरे जैसी बहुत सी लड़की उनके आगे पीछे घूमती है।" नैना ने बताया। "तुझे कैसे पता?" नूतन ने आश्चर्य से पुछा। "मैंने उनकी प्रोफाइल चेक की थी। ये देख तू भी।" नैना ने अपना मोबाइल फोन नूतन के आगे कर दिया। "अरे बाप रे! बीस लाख फाॅलोअर्स!" नूतन सोशल मीडिया पर विधायक जितेन्द्र ठाकुर की प्रोफाइल देखकर बोली। "फिर, कोई मामूली आदमी थोड़े ही जितेंद्र जी!" पैदल-पैदल काॅलेज के गेट से अन्दर प्रवेश करते हुये नैना बोली। "ये लड़की भी कितनी बेशर्म है। देख! कैसे आई लव यू लिखा है जितेंद्र के