एक था लकड़बग्घा

  • 20.9k
  • 2.6k

एक जंगल में सभी पशु-पक्षी बड़े प्रेम से रहते थे। सभी खुश थे और एक दूसरे के दुःख दर्द में भी काम आते थे। कभी कभी हल्की आंधी तूफान या कोई आपदा आती तो सब मिलकर उससे निपट लेते थे। आसपास के दूसरे राजा उस जंगल की एकता अखंडता देख कर जलते थे।उस जंगल का राजा एक बूढ़ा शेर था जो अपने मंत्रिमंडल के साथ सभी जानवरों, पशु-पक्षियों और जंगल के हित मे फैसले लेता था। लेकिन राजा की यह लोकप्रियता उसी जंगल के कुछ गीदड़ों को अखरती थी। उन्होंने सोचा कि अब यह राजा तो बहुत दिनों तक हम