गूंगा, बहरा, अंधा

(249)
  • 25.3k
  • 1
  • 3.4k

ये कहानी हमारे राष्ट्रीय पिता श्री महात्मा गॉंधी जी की और उनके तीन बन्दरों से मिली शिक्षा की है। वे बन्दर जिनका जैसचर(बॉडी स्टाइल) हमें बहुत अच्छा ज्ञान सिखा-कर चला गया।एक बन्दर मुँह पर हाथ रखता है। जिससे हमें ये ज्ञान मिलता है। कि "बुरा मत बोलो"।दूसरा बन्दर अपने कानो पर हाथ रखता है, उसका मतलब ये है कि "बुरा मत सुनो"।और तीसरा बन्दर अपनी अॉंखो पर हाथ रखता है। और इससे हमें ये शिक्षा मिलती है,कि "बुरा मत देखो"।महात्मा गॉंधी जी सचमुच बहुत महान थे।और उनके वे तीन बन्दर बहुत ही ज़्यादा समझदार थे।महात्मा गाँघी जी भारत के सभी