अब नहीं सहुंगी...भाग 3

(25)
  • 6.3k
  • 6
  • 5k

शैली ने बताया !"पापा के ऑफिस से फोन आया था !पापा शारदा हॉस्पिटल में है ! हमें जल्दी वहां पहुचना है! बेटी की बात सुन कर उसके जैसे पैरो तले जमीन हट गई !  सुधा की आंखो से बस जैसे सैलाब उमड पडा ..! अब आगे...!शैली और सुधा शारदा हॉस्पिटल जैसे ही पहुंची, बाहर अनिल मिल गया ! सुधा ने अनिल को देखते ही कहा!" भैया राणाजी कहा है? उनको क्या हुआ है ? वो ठीक तो हैं ना..?"अनिल बोला !"आप लोग अंदर चलिए , राणाजी आई .सी. यू में है! ईतना सुनते ही शैली बोली!"पापा को आखिर क्या हुआ है? बोलो