अब नहीं सहुंगी...भाग 1

(34)
  • 11k
  • 10
  • 8.4k

हल्लो दोस्तों...मैं एक बार फिर से आप लोगो के सामने एक नई कहानी लेकर हाजिर हूं ! मुझे उम्मीद है ,आप सभी को मेरी ये कहानी भी पसंद आएगी! मेरी कहानी ऐसी फिमेल पर है जो ऑफिस वर्क करती है! ओर उनको कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं !कहानी का शिर्षक है...! "अब नहीं सहुंगी"...        अब नहीं सहुंगी...भाग 1ये कहानी दो सहेलियों की है !शैली ओर नूर जो स्कूल टाइम से दोस्त है!उनकी दोस्ती बहुत प्यारी ओर सच्ची है ! अपने सारे सुख़ दुःख एक दूसरे से बाट लेती है! उनको किसी तीसरे दोस्त की जरूरत ही नहीं पड़ती थी! हर