वक़्त का खेल

(310)
  • 14.2k
  • 1
  • 1.4k

कैसे क्रिकेट के खेल में एक कप्तान पर कप्तानी का नशा छा जाता है और मैदान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तड़का लगाने के चक्कर में गलत फैसले ले लेता है खामिआज़ा टीम को भुगतना पड़ता है पर वक़्त रहते उसको अपनी गलती का अहसास हो जाता है और खिलाड़ियों का मनोबल लौट आता है और टीम मैच जीत जाती है