रुक जाना नहीं

(348)
  • 19k
  • 6.1k

यह CA चिराग चौहान की प्रेरणादाई कहानी है। मुंबई की लोकल ट्रेन में हुए बम धमाके में घायल होने के कारण इनके रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई। आप Wheelchair पर आ गए। लेकिन हर चुनौती को मात दे कर इन्होंने CA बनने का अपना सपना पूरा किया।