मज़हब ज़ुदा सही, मगर हम एक हैं

  • 14k
  • 4
  • 2.4k

हममे धार्मिक अलगाव की भावना के स्थान पर भारतीयता की भावना कूट-कूटकर भरी होनी चाहिए क्या बिहार,पंजाब या यूपी भारत से अलग है नहीं न तो फिर भाषा-प्रांत या जाति के आधार पर मनुष्यों का वर्गीकरण करने वाले हम कौन होते हैं हमें तो बस इतना जानना चाहिए कि इस पृथ्वी और इस देश के वासी होने के नाते हम सब भाई-भाई हैं भले ही हम सबका मज़हब ज़ुदा है मगर हम एक ही ईश्वर की संतान होने के नाते एक हैं