Quotes by Shah Krishna in Bitesapp read free

Shah Krishna

Shah Krishna

@shahkrishna103255


किसी एक से रिश्ता बनाने में,
इतना भी मत मशगूल हो जाना,
की दूसरों का साया तक छूट जाए,
अक्सर ऐसा होता है नदियां सागर को मिलने की ख्वाहिश में,
खुद का वजूद मिटा देती है।।।
follow me on Instagram @krishna_shah_09

Read More

मोहब्बत में रोज मिलना लाज़मी नहीं होता,
सच्चाई की डोर से जुड़ी हो मोहब्बत अगर,
तो फासलों में भी इश्क़ कायम हो सकता है।।

Read More

बस यूं ही चल रही हूं में,
किसी की मुंझे तलाश है।

हो रही मेरी कुछ खवाइशे पूरी,
अब नामुकिन ख्वाबों की तलाश है।

जिंदगी बेवजह जी रही हूं,
कोई खास वजह की तलाश है।

दूसरों को तो बहोत पहेचान चुकी ,
अब खुद को खुद में ढूंढने की तलाश है।।

Read More

@kinnu

एक वक़्त था उनकी पल पल की खबरे हुआ करती थी हमें,
और आज कल उनकी खैरयत भी दूसरों से पता चलती है।।।

दिनभर हम बाते किया करते थे ,
रातभर उनके बारे में सोचा करते थे,
कुछ लम्हों की मुलाकात को भी तड़पते थे ,
वक़्त बदल सा गया है,
सब कुछ भूतकाल बन गया है,
पहले हम आगे बढ़ने के ख्वाब देखा करते थे,
और अब बस चंद पल उन्हें सिर्फ याद किया करते है,
अब ना तो बाते होती है ,
नाहीं ख्याल आते है,
मुलाकातों का दौर बीत चुका ,
अब तो सिर्फ कभी कभी ज़िक्र हो उनका अगर,
तो बस कुछ खास लम्हे याद आते हैं।।।

Read More

मुश्किलों से भरे बागो में
जब फूल प्यार का खिला होता है,
कितना खूबसूरत हर वोह पल होता है जिंदगी का,
जब साथ कोई अपना होता है...

Read More

किस्से कई याद आते है मुझे बचपन के ,
बड़ी सी बड़ी गलती भी जहा एक मुस्कान से मिट जाती थी,
जवानी ये बेवजह रूठना सीखा रही है,
छोटी छोटी बातो पर रिश्ते तोड़ रही है ।।।

Read More

में चांद हूं उसका
वोह मेरा आसमान ,
में जिंदगी हू उसकी ,
और वो मेरे जीने की वजह।।।






follow me on Instagram Id: _krishna_shah_09