Quotes by Satish Malviya in Bitesapp read free

Satish Malviya

Satish Malviya

@satishmalviya1342


बिना जन्म, ना जीवन मिले
बिना कर्म, ना मान
सन्मति बिना, सौभाग्य विमुख
बिना गुरु, नहीं ज्ञान ।


Happy Guru Purnima 🙏

- Satish Malviya

Read More

जो नम होते हैं
वो अक्सर झुक जाते हैं
चाहे पेड़ हो
या इंसान।
- Satish Malviya

शब्दों की माला को
लहज़े के धागे में
कुछ इस तरह से
पिरोया है
जैसे एहसासों के
शोलों को
जज़्बातों की शबनम से
भिगोया है

- Satish Malviya

Read More

वो उजला सा अंधेरा
अब खोने को है
अरसे से जो ना हुआ
अब होने को है।

फ़लक पर नाम, लिख तो दूं तेरा
क्या करूं, अभी बारिश का मौसम है ।

मौसम की तरह,
बदलने लगे हैं उनके मिजाज़
कल कुछ और थे
कुछ और बन गए हैं आज।

आंखे बिछाए, मैं इंतज़ार करता हूं
कोई करे ना करे, मैं ऐतबार करता हूं
तुझे भले ही, फुरसत नहीं, मुझे याद करने की
मगर मैं आज भी, तुझ पे, जां निसार करता हूं।

-Satish Malviya

Read More

सहेजा है तुझको,
बड़ी नज़ाकत से
तुम डर ना जाओ,
किसी आहट से
अब परवाह नहीं,
क्या कहेगा ज़माना
मतलब है हमे बस,
तेरी मुस्कुराहट से।

-Satish Malviya

Read More

मेरी मुस्कान के पीछे
मुहब्बत है तेरी
तू है मेरा हमदम
खुशकिस्मती है मेरी
यूं तो बहुत हैं
गमों के फरिश्ते
तस्वीर खुशियों की
बस तूने ही उंकेरी।

-Satish Malviya

Read More

फ़ौरन दौड़ आते थे
कभी जो हमें देखकर
आज वही दूर से भी
पूछा नहीं करते।

-Satish Malviya