Quotes by Parmar Sadhna in Bitesapp read free

Parmar Sadhna

Parmar Sadhna

@sadhnajethwa6871


कहीं पे काँटे कहीं पे फूल,कहीं पे धूप कहीं पे छाँव,
कहीं पे हसी कहीं पे गम,कहीं पे कठिन कहीं पे सरल,
कहीं पे मीठा कहीं पे खट्टा,कहीं पे हीरा कहीं पे पत्थर,
कहीं पे दोस्त कहीं पे दुश्मन,कहीं पे अपने कहीं पे पराये,
कहीं पे अच्छाई कहीं पे बुराई ,कहीं पे सच्च कहीं पे झूठ,
कहीं पे जीत कहीं पे हार,कहीं पे आज कहीं पे कल,
कहीं सारी मुश्किलों से भरी हुई है जिंदगी,फिर भी मुस्कुराते हुए जीते जिंदगी,क्यूँकी बार बार नहीं मिलती जिंदगी।

Read More

खोने मत देना
जो तुम्हारे आँसू देखकर
अपनी मुस्कान भूल जाये।

तुम्हारी मुस्कान
मेरे दर्द की दवा।

कुछ रिश्ते
सिर्फ नाम
और,
दिखावे के
होते है।

किस्मत का दरवाज़ा
ना जाने कब खुल जाये,
पत्थर घिसते घिसते
कब असली हीरा मिल जाये।

मुझे जरूरत नहीं
तुम्हारे जैसे बेमतलब के लोगों की।

यादों की परछाई
सिर्फ तस्वीरों में केद
की जा सकती है
किसी के हाथों में नहीं।

અજાણ્યા ને જાણીતા કર્યા,,
અવનવી વાતો થી પરિચિત કર્યા,
દેશ પરદેશ ની વાતો થી માહિતગાર કર્યા,
દૂર રહેતા પરિવાર જનો થી નજીક કર્યા.

Thank you Social media 📱

Read More

वक़्त के आगे
ना तुम्हारी चलती है,
ना हमारी चलती है,
चलती है तो सिर्फ
वक़्त की।

कारण कुछ भी हो
तुम्हें यूँ बींच रास्ते में
मेरा साथ छोड़कर नहीं
जाना चाहिए था।