Quotes by Nisha ankahi in Bitesapp read free

Nisha ankahi

Nisha ankahi

@na015855
(47)

वो पूछता है "कितना चाहती हो?"
मैं कहती हूँ ..
"प्यार कम है, फिक्र ज़्यादा है…"
- Nisha ankahi

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए…
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

- Nisha ankahi

कभी किसी की एक आह भी,
किसी ग़ज़ल से ज़्यादा भारी पड़ती है,
और कभी किसी की ख़ामोशी,
पुरानी यादों की तरह
दिल में देर तक उतरती है।
- Nisha ankahi

Read More

काली रातें सवाल पूछती हैं,
और भोर जवाब लेकर आती है
पर जवाब वही समझता है
जो रात से डरकर भागा नहीं
- Nisha ankahi

इरादे साफ़ हों तो रास्ते जिद नहीं करते,
हिम्मत दिखा… दुनिया तेरे कदमों में होगी।”
- Nisha ankahi

मेरी उड़ान को देखकर लोग कहते हैं," रुक जा"
मैं सिर्फ मुस्कुरा देती हूँ… क्योंकि मेरा आसमान बेख़ौफ़ है।

- Nisha ankahi

Read More

मैंने जब-जब खुद को संभालना चाहा,
किस्मत ने कोई नई आफ़त भेज दी।

- Nisha ankahi

रिश्तों की खूबसूरती यही है—
जो पल सहेज लिए जाएँ,
वही उम्र भर चलते हैं;
बाकी सब हवा हो जाता है।

- Nisha ankahi

नदी जब किनारों को छूती है,
तो लगता है जैसे ज़िन्दगी
किसी को बिना कहे भी
कितना कुछ बाँट देती है।

- Nisha ankahi

तेरी गैरहाज़िरी ने एक सच सिखा दिया
कुछ रिश्ते टूटते नहीं,
बस इतने ओझल हो जाते हैं
कि फिर खुद को भी दिखाई नहीं देते।
- Nisha ankahi

Read More