Quotes by LM Sharma in Bitesapp read free

LM Sharma

LM Sharma Matrubharti Verified

@lmsharma6169
(8.5k)

*कोई सुलह करा दे अब*
*ज़िंदगी की उलझनों से*
*बड़ी तलब लगी है*
*आज मुस्कुराने की*

किसी की थोड़ी बहुत,
किसी भी प्रकार की मदद हो जाए ,
तो अवश्य करनी चाहिए
यह एक प्रकार का परोपकार है।
करो
कुछ अलौकिक कमाई कर लो।।

Read More

लिखोगे ग़र वसीयत अपनी।
तो यह हकीकत जान पाओगे
तुम्हारी अपनी ही मिलकियत में
तुम्हारा हिस्सा कहीं नहीं है।।

Read More

*सारे फरिश्ते मुझे ही*
*मिले हैं ज़िंदगी मे....*
*कोई गलती करता ही नहीं*
*मेरे सिवा......*

छोटी छोटी चीजों का पालन करो।
बड़े-बड़े सिद्धांतों में फस जाओगे।
आज केवल एक सिद्धांत
प्रातः जल्दी उठो।।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।।

Read More

lights off please. good nigh friends. rule in forces

दुश्मनी मोल लेना है गर
उधार दे दो किसी जरूरतमंद को
मांगों गे उधारी
होगी तू तू मैं जारी
दुश्मनी होगी सारी
उधारी फिर मांगी
होगी मारा मारी
दे मत उधारी
शांति मिलेगी सारी

Read More

बन्धन में ही मुक्ति है

एक सच्चा मित्र और अच्छा मित्र ही आपको डूबता है।।
क्योंकि वह मित्र की कमजोरी जानता है।

चाणक्य।।

मित्र एक ही काफी है
चाहे लड़का हो या लड़की।
परंतु विश्वसनीय हो
क्योंकि झांगुर बाबा को उसके
अज़ीज़ दोस्त ने ही बर्बाद कर दिया।(असल में उसके कर्म ले डूबे)

Read More