Quotes by Sunita in Bitesapp read free

Sunita

Sunita Matrubharti Verified

@horrorstorieshindi945782
(73.3k)

🌸 हैलो प्यारे रीडर्स 🌸
अगर आपको मेरी कहानियाँ यहाँ पसंद आ रही हैं तो आप Story Mania App पर भी ज़रूर जाइए। वहाँ पर भी आपको एक से बढ़कर एक दिल को छू लेने वाली और रोमांच से भरी कहानियाँ पढ़ने को मिलेंगी।

कुछ कहानियों के नाम हैं –
💖 कै़द-ए-इश्क
💔 ये इश्क बड़ा बेदर्दी है
🔥 My Five Cruel Dangerous Hubbies
📜 Force Marriage Contract
👑 Badass Cruel’s Hubby
⚔️ Ishq: The Revenge
🔮 लाल जोड़े का श्राप

हर कहानी में आपको अलग स्वाद मिलेगा – कहीं रोमांस, कहीं इमोशन, कहीं रहस्य और कहीं जुनून।
तो देर किस बात की… ऐप पर जाइए और अपनी पसंदीदा कहानी चुनकर पढ़ना शुरू कीजिए ✨📖

Read More

ये मेरा प्रोफाइल

Deal of Possession with My Billionaire Man
My Five Cruel Hubbies
ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है
बेशर्म इश्क़
इश्क़ दी रिवेंज स्टोरी
लाल जोड़े का श्राप
यह है मेरी कुछ नोवेल्स के नाम जो की स्टोरी मीनिया ऐप पर है मैं लिंक पेस्ट नहीं कर सकती क्योंकि यहां पर काम नहीं कर रहा है तो आप स्टोरी मिनिया पर जाकर यह नाम ढूंढ कर निकाल सकते हैं ज्यादा मुश्किल नहीं होगी

Read More

ये मेरी सभी नोवेल है

मैं स्टोरी मिनिया एप पर भी लिखती हूँ,

"कॉन्ट्रैक्ट वाली रखैल "
हमारे बीच सौदा हुआ था तुम मेरे रखैल बन कर रहोगी और अब पलट रही हो, ऐसा ही कुछ कहा था उस दरिंदे अमरिश मलहोत्रा, हां उसके लिए वो दरिंदा ही था जो रोज उसके जिस्म को रोदता था
कहा जाता है, कुछ रिश्ते जन्म से नहीं... ज़ुल्म से बनते हैं।

एक मासूम लड़की — जिसे ज़िंदगी ने हर मोड़ पर तोड़ा — एक रात झील के किनारे अपने आखिरी फैसले के साथ बैठी थी, जब एक दरिंदा उसकी ज़िंदगी में दाखिल हुआ। अमरीश मल्होत्रा — वो नाम जिसे सुनते ही लोग कांप उठते थे। सत्ता, सनक और साज़िश से बना उसका साम्राज्य अब एक नई कड़ी जोड़ चुका था: एक कॉन्ट्रैक्ट ।

उसने उसके मासूम आंसुओं पर दस्तखत करवा लिए... और अब वो उसकी थी — उसकी हवेली में, उसके नियमों में, उसकी गुलामी में।

वो लड़की अब उसकी 'कानूनी रखैल' थी, इसलिए हक़, इज्ज़त और आज़ादी...? नहीं, वो सब कुछ उस दस्तखत के साथ ही छिन चुका था।
हर दिन उसके इशारों पर जीना, हर रात उसकी सिसकियों में सन्नाटा होना — यही उसका नसीब बन चुका था। लेकिन... क्या दिल सच में किसी दस्तावेज़ का गुलाम बन सकता है?

यह कहानी एक ऐसे अनचाहे रिश्ते की है, जहां प्यार नहीं... कशमकश है, और हर स्पर्श के पीछे एक रहस्य छिपा है।
एक दरिंदा, एक गुलाम... और एक हवेली — जिसमें हर दीवार गवाही देती है उस काली शादी की, जो किसी मंदिर या कचहरी में नहीं, खौफ और सत्ता के साए में हुई थी।
( married to my obsession ) इसी नाम से यह मेरी नोवल स्टोरी मेनिया पर है अगर आपको डिस्क्रिप्शन अच्छा लगाओ तो वहां पर जाकर कहानी जरूर पड़ेगा ऐसी कहानी और भी मिलेगी

Read More

हेलो गाइस मैं आपसे यह पूछना चाहती हूं कि आप लोगों को मेरी लिखी हुई कहानी कैसी लग रही है प्लीज कमेंट करके जरूर बताते रहें क्योंकि आपके कमेंट मेरे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है उन्हीं से मुझे मोटिवेशन मिलती है आगे और बेहतर लिखने के लिए प्लीज कमेंट जरुर करें कोई भी जल्दी से कमेंट नहीं करता है तो यह सब देखकर भी तुझे अच्छा नहीं लगता लिखने का मन नहीं होता है प्लीज कमेंट करें और इसी के साथ में आपको बता दूं कि मैं एक दूसरे ऐप पर भी लिखती हूं आप चाहे तो वहां पर आकर मेरी कहानी पढ़ सकते हैं मुझे फॉलो कर सकते हैं उसे अप का नाम है स्टोरी मिनिया

Read More

गाइज अगर आप मुझे स्टोरी मिनिया ऐप पर जो है आकर फॉलो करते हैं मेरी कहानी वहां पर पढ़ते हैं तो मैं इस ऐप पर भी जो कहानी लिख रही हूं उन्हें कंटिन्यू करूंगी तो इसलिए प्लीज मुझे सपोर्ट करें उसे दूसरे ऐप पर भी आकर आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत जरूरी है प्लीज जवाब दें कमेंट बॉक्स में

Read More

हेलो गाइस मैं आपकी राइटर सुनीता बोल रही हूं अगर आप चाहते हैं कि मैंने जो तीसरी कहानी इस ऐप पर लिखी है मैं उसके और भी चैप्टर डालूं तो प्लीज मुझे इसका जवाब जरूर दीजिएगा

Read More

हेलो गाइस मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं एक दूसरी ऐप पर स्टोरी मिनिया नाम की ऐप पर जो है एक नई कहानी शुरू करी है बेहद एक्साइटेड है बहुत ही अच्छी है इसमें एक क्रुएल हार्टेड हीरो की मोहब्बत दिखाई गई है उसका जुनून दिखाया गया अगर आपको ऐसी कहानी अच्छी लगती है तो आप वहां पर आकर इस कहानी को पढ़ सकते हैं मुझे फॉलो कर सकते हैं और आप जरूर आएगा आपको बहुत अच्छी लगी कहानी

Read More