Quotes by D K Rajani in Bitesapp read free

D K Rajani

D K Rajani

@dkrajani710


हर किसी पर "विश्वास" कर लेना "खतरनाक" है,
किसी पर भी "विश्वास" न करना ज्यादा "खतरनाक" है !



~ D K Rajani

"दोपहर" में "दिया" जलाने से,
"अंधकार" नहीं,
दिये का "वजूद" खत्म होता है...


~ D K Rajani

"अच्छाई" और "सच्चाई" पूरी दुनिया में ढूंढ लो,
अगर "खुद" में नहीं तो कही नहीं मिलेगी...!

~ D K Rajani

कुछ "दोस्त" आए थे मेरा "दुःख" बांटने,
यह देख कर मैं जरा सा खुश क्या हुआ,
वोह "खफा" होकर चल दिए...!

~ D K Rajani

प्यार एक खूबसूरत "एहसास" है,
अगर सही इन्सान से हुआ तो...

पत्तों ने जब भी "रंग" बदला है,
हमेशा "जमीन" पर गिरे है...!

~ D K Rajani

"घड़ी" ⌚ उतार कर
रख दी हमने,

"वक्त" को जिद थी,
अपनो के असली चेहरे दिखाने की...!

~ D K Rajani

"वक्त" आने पर खुलते है किरदार सारे,

पहली नजर में हरकोई "वफादार" लगता है ...!


~ D K Rajani

तलाश सिर्फ एक की
जो साथ "ठहरना" चाहे,

बाकी साथ "चलने" वालों
की तो भीड़ लगी है...।।


~ D K Rajani

शायद "नदी" की ही नादानी थी
"समंदर" को अपना दिल दे बैठी,

मिल गई "ख़ारापन" मै और
अपनी "मिठाश" खो बैठी...!


~ D K Rajani