Quotes by Archana Singh in Bitesapp read free

Archana Singh

Archana Singh

@architapriya330688


अर्चना सिंह ✍🏻
- Archana Singh

इस धनतेरस कुछ खास हों
दिलों में अर्चना और घरों में
खुशियों का वास हों !
मिटें दूरियां , सब एक-दूसरे के पास हों !
ईश्वर हों , हरदम आपके पास
ये दिल में विश्वास हों !
ये धनतेरस आप सभी दोस्तों के लिए
बेहद खास हों ..!!
- Archana Singh

Read More

" हम तूफान से
कश्ती निकालने में लगें हुए थें
...और लोग हमें ही
गिराने में लगे हुए थें " ।
- Archana Singh

बहुत मीठा बोलने वाले लोग ,
हमें हनी के साथ ,
हानि भी दे सकते हैं ...
मधुमक्खियां अक्सर हमें ,
यही सिखातीं हैं ...!!
- Archana Singh

Read More

ख्वाहिशों का क्या जनाब !
ये हर रोज़ दम तोड़ती हैं !
कमबख़्त ! फिर भी ये आंखें ,
कहां सपने सजाना छोड़ती हैं !!

सिर्फ दिखावे के लिए
अच्छे मत बनो,
ऊपर वाला तुम्हें बाहर से नहीं ,
भीतर से भी जानता हैं ..!
- Archana Singh

श्वास और मृत्यु के बीच का
सफ़र ही जीवन हैं...!
- Archana Singh

हां ! मरने से डरने लगें हैं हम ...
क्योंकि तुझसे मोहब्बत
करने लगें हैं हम !
तू सामने ना सही ,
तेरी तस्वीर से गुफ्तगू
करने लगें हैं हम ...!!


- Archana Singh

Read More

खुद को तपाया हैं , जलाया हैं ..!
तब जाकर अपने अंदर के
हुनर को निखारा हैं ..!

खुद की जज़्बातों को शब्दों के द्वारा,
पन्नों पर बिखेरतीं हूं ...!
बहुत अनुभवी तो नहीं ,
पर कुछ बुद्धिजीवियों के बीच रहती हूं...!

सबको परख कर रिश्ता बनाती हूं ,
बाद में पछतावे के आंसू नहीं बहाती हूं ...!

हां , मैं बुरी हूं ....
क्योंकि मुझे धारा-प्रवाह बोलना आता नहीं ...!

हां , मैं घमंडी हूं ....
क्योंकि चापलूसी मैंने कभी सीखा नहीं ...!
पर अर्चना में जो प्रवीणता हैं ...
वो भी किसी से छुपा नहीं ...!!

Read More