Quotes by Priya Maurya in Bitesapp read free

Priya Maurya

Priya Maurya Matrubharti Verified

@aarazu
(1.4k)

हमारे प्यारे रीडर्स आप लोगो को सुचित करना पड़ रहा है की हम अब मातृभारती पर कुछ निजी कारणों से अपने आगे की कहानियों के चैप्टर नही लिख पायेंगे ,,, इसलिये हमें माफ कर दिजीये ,,,, मेरा Hero के आगे के चैप्टर नही आयेंगे और तेरे मेरे दरमिया यह रिश्ता अन्जाना के कुछ चैप्टर यहां शेड्युल है तो वो आ जायेंगे ,,,
अगर आपको मेरा hero के और तेरे मेरे दरमियां यह रिश्ता अन्जाना के आगे के चैप्टर पढ्ने है तो प्रति लि पि (pra ti lipi) पर हमें जोइन कर सकते है ,,, हमें बहुत दुख है जी यह बताना पढ़ रहा है ,,,
सॉरी

Read More

इश्क़ और बनारस की बात ही क्या है
लंका की चाट से लेकर अस्सी घाट तक
कुल्लहड़ की चाय से लेकर बनारसी पान तक
शिव से लेकर शक्ति तक
गंगा से लेकर भोलेनाथ की भक्ति तक
यहां की गलियों से लेकर घाटों तक
फिज़ाओं से लेकर वफाओं तक
मणिकर्णिका पर लेटी चिताओं से लेकर
फलक की घटाओ तक
सब में इश्क़ बसता है
यह काशी है जनाब यहां
फिज़ाओं की बात ही छोड़ो
हवाओ तक मे इश्क़ बहता है ...❤❤

-Priya

Read More