🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ज़िंदगी बस एक धुंधली सी कहानी
हो गई है अब,
हर खुशी जैसे, किसी और की
निशानी हो गई है अब,
डर नहीं है कोई, लेकिन दिल
मुसलसल काँप रहा है,
रूह की ये ख़ामोशी कितनी पुरानी
हो गई है अब,
एक साया साथ चलता था कभी
मेरे उजाले में,
वो भी देखो दूर है, कैसी वीरानी हो
गई है अब,
हम समझते थे, कि इक दिन टूटेगी
ये ख़ामोशी,
पर लबों पर आके हर बात पानी हो
गई है अब,
कोई आँसू भी नहीं है, आँख में मेरे
मगर फिर भी,
लग रहा है, जैसे सब कुछ आसमान
से उतर कर बानी हो गई है अब,
वक़्त की इस दौड़ में अहसास अपने
खो दिए हमने,
जैसे सब रस्में, सब क़समें बेमानी हो
गई हैं अब…🔥
╭─❀#_Za khmi..💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥