गीता जयंती की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐
गीता
-------------
गीता में छुपा हुआ है सब ज्ञान संसार का
खोल देती है अंतरपट आचार और विचार का
बचपन से बुढ़ापे तक की खूबसूरत साथी है ये
गूढ़ अर्थ छुपा हुआ है इसमें संसार के सार का ।
गीता का ज्ञान
---------------------
श्रीकृष्ण दे गए गीता का ज्ञान
नहीं है कोई भी उससे अनजान
गीता का सार सिखाता है जीना
पर सीख नही पाए, रहे अज्ञान ।
कलयुग में अब भी कई दुर्योधन हैं खड़े
अब कोई कृष्ण नही जो उससे आकर लड़े
समाज में फैल रही हैं कई विसंगतियां
पर सब अपने ही सुख-दुख में घिरे पड़े।
गीता की महिमा का मर्म जो समझे सभी आज
सफल हो जाए जीवन सभी का सफल हो काज
अनोखा गूढ़ रहस्य है इसमें सदियों से छुपा हुआ
समझ जो गये वही बजायें सुख का अनमोल साज ।
आभा दवे
मुंबई