कभी ख़ुद को भी महसूस किया करो,
ये दुनिया तो ख़्वाहिशों की क़ैदी है…
हर किसी को पाने की दौड़ में मत भागो,
किसी दिन टूट जाओगे — ये ज़िंदगी बहुत नाज़ुक पाई है।
इश्क़ करना बुरी बात नहीं,
पर दिल को किसी के नाम कर देने से पहले
इतना ज़रूर समझ लेना —
हर मुस्कुराहट मोहब्बत नहीं होती,
और हर मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती…
कुछ रिश्ते ख़ामोशी में ही अच्छे लगते हैं,
क्योंकि वहाँ टूटने का डर नहीं होता,
और कभी-कभी अकेले चलना भी ज़रूरी है…
ताकि पता चले —
दिल की दुनिया में हमारे लिए कौन है,
और किसे सिर्फ हमारी ज़रूरत थी
- kajal jha