तुमने मांगा हमने ला दिया
एक अहसान था जो चुका दिया
तुमसे नजर ना मिले अब शायद
इतना पराया हमे बना दिया
एक अहसास था तेरे होने का
नाजाने किसने भूला दिया
एक महक आयी तेरी ओर से
शायद तूने अतर बहा दिया
क्या नूर है तेरी हुस्न का
ये चांद को हरा दिया
किताबी थी खाली पन्नो की
तुमने ये क्या लिखवा दिया
हमतो बेहद समझदार थे
हमको ये कहा उलझा दिया
क्या करू तुम्हारा अब
हमको ये कहा पहुंचा दिया
कोई मजनू कहे कोई आवारा
तुमने हमको ये क्या बना दिया .