🦋... SuNo न┤_★__
ए लड़की, आपकी हर बात ने इक
नई तहकीक की,
आपसे मिल कर मेरी हस्ती भी
तब्दील की,
पहले शब फिर चांदनी, फिर
माह-ए-ताबाँ हो गए,
रफ़्ता रफ़्ता आप मेरे, मेरी जाँ
हो गए,
पहले आवाज़ थी फिर साज़ का
नग़मा बनी,
आपकी बातें मेरी हर एक रुदाद
बनी,
पहले शायद था फिर यकीं फिर
मेरी ईमान हो गए,
रफ़्ता रफ़्ता आप मेरे, मेरे अरमान
हो गए,
पहले दोस्ती थी, फिर रूह का
रिश्ता बनी,
हर मुलाकात में, इक नई कशिश
जागी,
पहले ख्वाबों में थे, फिर हकीकत
के महफ़िल हुए,
रफ़्ता रफ़्ता आप मेरे, मेरे दरबान
हो गए,
पहले खामोश थे, फिर लबों पे
फरियाद आई,
आपकी चाहत मेरे, हर ज़िक्र में
शाद आई,
पहले नज़रों में थे, फिर निगाहों के
तारा हो गए,
रफ़्ता रफ़्ता आप मेरे, मेरे पहचान
हो गए...❤️
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥