सुबह की ठंडी हवा में ताज़गी का एहसास है,
सूरज की पहली किरण में उम्मीदों का प्रकाश है।
चिड़ियों की चहचहाहट जैसे जीवन का गीत,
हर नया सवेरा लाता है सपनों का मीत।
आज की ये सुबह तुम्हारे लिए मुस्कान बन जाए,
हर कठिनाई राहों से दूर कहीं हट जाए।
ख़ुशियों की बरसात हो, दिल में सुकून समाए,
ये नई सुबह तुम्हारी ज़िंदगी में रोशनी भर जाए। 🌞🌷
- Rashmi Dwivedi