Aaj Ka Samaj
Title: Gareeb Sirf Gareeb Nahi Hota
उसके पास ब्रांडेड जूते नहीं थे,
पर हर दिन नंगे पाँव मेहनत की राह चलता था।
उसके पास स्मार्टफोन नहीं था,
पर माँ-बाप की दवा और बहन की फीस समय पर देता था।
वो ग़रीब था… पर उसका दिल अमीर था।
दुनिया ने उसकी हालत देखी,
पर किसी ने उसकी मेहनत और ईमानदारी नहीं देखी।
✍️ Pawan, Ek Gareeb Ki Kahani Se,
सोचिए… क्या ग़रीबी सिर्फ पैसों की कमी है या इंसानियत की भी?
#Garibi #Truth #Mehnat #Respect #Inspiration #Emotional #Society