राम ही आधार है
राम ही संसार है
राम ही उम्मीद है
राम ही है जो जिंदगी है
राम से ही बदलाव है
राम से ही इन्सान है
जो राम को भजते
उसका बेड़ा पार है
सब संतो ने कहा है
राम जैसा कोई नहीं
राम ही आदर्श है
राम से ही उद्धार है
- कौशिक दवे
राम के बिना
जिंदगी आसान नहीं
रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं 💐
---------
- Kaushik Dave