lotus 45..आएंगे वो तुम्हें नीचा दिखाने, बोलेंगे तुम किसी काम के नहीं।
तौलेंगे अपने तराजू से, फिर कहेंगे देखो, तुम्हारे कोई दाम नहीं।
दुखती रग दबा के सौदा बनाया जाएगा, तुम चुप रहकर देखना, उसका सारा सच यूँ ही सामने आ जाएगा।
लेकिन उस चुप्पी में बस रुकना नहीं, करते रहना अपना काम, क्योंकि उसी काम से तुम्हें जाना जाएगा।